नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. उदित राज ने रोहिणी के जापानी पार्क में हजारों लोगों के साथ योग दिवस मनाया। कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से लगभग 5000 लोग शामिल हुए । कार्यक्रम का आयोजन डॉ. उदित राज के नेतृत्व में दिल्ली विकास प्राधिकरण और आर्ट आॅफ लिविंग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स टीन 2017, नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता, आम आदमी पार्टी से विधायक महेन्दर गोयल, भाजपा के पूर्व विधायक नील दमन खत्री एवं भाजपा के निगम पार्षद भी शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने में योग का अहम योगदान रहेगा। योग केवल एक दिन मनाने के लिए नहीं, बल्कि सभी को प्रतिदिन के जीवनशैली में निर्धारित करना चाहिए। आज-कल प्रदूषण और सही खान पान न होने की वजह से कई बीमारियों से जूझना पड़ता है, ऐसे में योग एक रामबाण की तरह है। यदि प्रतिदिन इसे दिनचर्या में किया जाये तो बड़ी-बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है। यह न केवल निजी हित में है, बल्कि राष्ट्र हित के श्रेणी में आता है। इसलिए आज यहां आये सभी क्षेत्रवासियों को सुझाव के तौर पर यही कहूंगा की योग को अपने दैनिक जीवन की दिनचर्या में जरूर डाले और इसके अनमोल लाभ उठाएं।