लातेहार. भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने मंगलवार को सरेआम जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबियूस बाखला की पिटायी कर दी. जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बाखला अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा समाहरणालय परिसर में लगी जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव के वाहन से उनका नेम प्लेट हटवा रहे थे. इसी क्रम में किसी कार्यकर्ता ने यादव को इसकी सूचना मोबाइल पर दे दी.
सूचना मिलने के बाद राजधनी प्रसाद अपनी वाहन के पास पहुंचे. वहां खड़े डीटीओ श्री बाखला इससे पहले कुछ समझ पाते कि श्री यादव ने उन पर हाथ चला दिया और कई थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके बाद डीटीओ श्री बाखला भी अपने बचाव मे उनसे भीड़ गये. श्री यादव ने डीटीओ से पूछा की आपने 20 सू़त्री उपाध्यक्ष के वाहन का बिना नोटिस दिये नंबर प्लेट क्यूं उतारा, इस पर डीटीओ ने कहा कि अखबार में छपवा दिया था, आपने नहीं पढ़ा. इस पर श्री यादव ने कहने लगे कि अखबार से दुनिया चलता है.
डीटीओ एफ बारला के आवेदन पर सदर थाना में जिला 20 सू़त्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव पर अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद श्री यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल जज ( अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश प्रथम) हृषिकेश कुमार की अदालत में प्रस्तुत किया गया।.अदालत ने श्री यादव को 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले श्री यादव का सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया.
इससे पहले भी तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन के कार्यकाल में डीटीओ श्री बाखला एवं भाजपाई राजधनी प्रसाद यादव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव के बीच तीखी नोक झोंक हुई थी. डीटीओ ने भाजपा नेताओं को सड़क के किनारे से वाहन हटाने को कहा था और इस पर भाजपा नेता डीटीओ से भीड़ गये थे.
(साभार: प्रभात खबर)