Education News, Mathematics को सरल करता है ब्रेनली मैथ सॉल्‍वर

नई दिल्ली। ब्रेनली के एआई-पावर्ड मैथ सॉल्‍वर ने  साल 2021 में गणित के कठिन सवालों पर 3.8 मिलियन से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स की सहायता की। ब्रेनली एक ऑनलाइन लर्निंग प्‍लेटफॉर्म है, जिसका इस्‍तेमाल 350 मिलियन से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स और पेरेंट्स सवाल पूछने और समझने के लिये करते हैं। स्‍टूडेंट्स की इस कठिनाई पर ब्रेनली के एक सर्वे ने पाया है कि 33% भारतीय स्‍टूडेंट्स ने गणित को ऐसा चुनौतीपूर्ण विषय माना है, जिसके लिये उन्‍हें होमवर्क करते समय सबसे ज्‍यादा मदद की जरूरत हेाती है। नये जमाने के स्‍टूडेंट्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर ब्रेनली ने 2021 की शुरूआत में भारत में मैथ सॉल्‍वर लॉन्‍च किया था।

ब्रेनली मैथ सॉल्‍वर

ब्रेनली मैथ सॉल्‍वर एक एआई-पावर्ड 24/7टूल है, जो गणित के सबसे कठिनसवालों के लिये समाधान खोजने में अपने यूजर्स की मदद करता है। साल 2021 के कुलआंकड़े बताते हैं कि मैथ सॉल्‍वर अपने लॉन्‍च के बाद से ही ब्रेनली के भारत मेंरहने वाले यूजर्स के लिये एक जरूरी टूल बन गया है। हाल में हुए एक विश्‍लेषण में पता चला हैकि इस साल की शुरूआत में अपने लॉन्‍च के बाद से ही ब्रेनली मैथ सॉल्‍वर को अकेले भारतमें 3.8 मिलियन से ज्‍यादा यूजर्स ने खोजा है। उस समय के दौरान इस प्‍लेटफॉर्म नेरोजाना 30,000 से ज्‍यादा फोटो प्रोसेस किये और ‘स्‍नैप टू सॉल्‍व’ फीचर के माध्‍यम सेगणित के कठिन सवालों पर हर कदम पर मार्गदर्शन दिया। उल्‍लेखनीय है कि ब्रेनली मैथसॉल्‍वर की एआई-पावर्ड प्रोसेस सवाल की स्‍कैनिंग से लेकर समाधान पेश करने मेंकेवल 2.5 सेकंड का समय लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.