रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार अंडा उत्पादन करने के लिए ग्रामीण पोल्ट्री को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को चार लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देगी, वहीं शेड बनाने के लिए भी 60 हजार रुपये दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को गुमला के सीलम गांव में पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार अंडा उत्पादन के लिए 4 लाख रुपये तक की सहायता देगी। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों की महिलाओं को भी इस स्वरोजगार से जोड़ें। राज्य में अभी 99 प्रतिशत अंडा बाहर से आता है। उत्पादन बढ़ाना है, ताकि बाहर से अंडा नहीं खरीदना पड़े। उन्होंने कहा कि यहां अंडा उत्पादन करें, सरकार उनसे अंडा खरीदेगी, हमारे बच्चे अंडा खाएंगे और स्वस्थ रहेंगे। साथ ही लोगों को पैसा भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अत्यंत खुशी की बात है कि हमारी बहनें और बेटियां स्वरोजगार से जुड़ रही हैं। स्वावलंबी बन रही हैं। 2001 में 3-4 बहनों ने गरीबी दूर करने का बीड़ा उठाया था। आज इस मुहिम में 900 से ज्यादा बहनें जुड़ गई हैं। भगवान से कामना है कि आप ऐसे ही खुश रहें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से संस्था को शेड बनाने के लिए 60 हजार रुपये की मदद दी जाएगी, ताकि अंडा उत्पादन बढ़े। पैसा सीधे उनके खाता में जाएगा। कोई बिचौलिया नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 जनवरी तक हर विलेज को-ऑर्डिनेटर गांव में गरीब परिवार को चिह्नित करें, सरकार उन्हें हुनरमंद बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस साल राज्य सरकार ने एक भी कंबल बाहर से नहीं खरीदा, गरीबों में वितरण और सरकारी खपत के लिए सारे कंबल यहां की बहनों से सरकार ने खरीदा है।