नई दिल्ली। सोनी सब का ‘जीजाजी छत पर हैं’ अपने अनूठे कंटेंट से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो मूल रूप से सामाजिक मुद्दों पर बुना गया है और साथ ही साथ कई मौकों पर जागरूकता भी फैलाता है। इस बार इस शो के चहेते किरदार छेड़छाड़ की समस्या से अपने अनोखे अंदाज में सुलझाते नजर आयेंगे। इसके आगामी एपिसोड में दर्शक इलायची (हिबा नवाब) को अपने मोहल्ले में छेड़खानी, उत्पीड़न और पुरुषों द्वारा की जा रही अन्य बदमाशियों के खिलाफ लड़ते हुए देखेंगे। ऐसे ही एक मामले में सुनीता (राशि बावा) इलायची के पास मुन्ना गैंग की छेड़खानी की शिकायत लेकर आती है। इलायची उन्हें सबक सिखाने और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की ठान लेती है। वह पंचम से मार्शल आट्र्स के कुछ मूव्स सिखाने की गुजारिश करती है, ताकि वह अपना बचाव कर सके। पंचम चांदनी चैक की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सिखाना शुरू कर देता है।
मुन्ना गैंग को सबक सिखाने के लिये इलायची एक योजना बनाती है और मुन्ना को छेड़खानी करने के लिय े उकसाती है। जब वह ऐसा करता है तो पंचम (निखिल खुराना) और सुनीता उनके ऊपर गोबर फेंक देते है ं। इलायची सेल्फ डिफेंस का अपना अनोखा पै ंतरा, मार्शल आट्र्स के गुर मुन्ना और उनकी गैंग पर आजमाती है। वे तीनों चांदनी चैक में चारों तरफ घूम-घूमकर छेड़खानी करने वाले पुरुषों को सबक सिखा रहे हैं। क्या चांदनी चैक में इलायची की शरारतों का असर उस पर होने वाला है? अब वे लोग सबके सामने अपनी बेइज्जती का बदला किस तरह लेंगे? इस ट्रैक के बारे में बताते हुए हिबा नवाब उर्फ इलायची कहती है, ‘‘सेल्फ-डिफेंस का यह हालिया ट्रैक देशभर की सभी लड़कियों को एक मजबूत संदेश देगा। आज के समय में सेल्फ-डिफेंस सबसे अहम है और हर लड़की को अपनी आवाज उठानी चाहिये और छेड़खानी के खिलाफ लड़ना चाहिये। इस सीक्वेंस की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। हमने यूट्यूब से मार्शल आट्र्स के कुछ ट्रिक्स भी सीखे। उन ट्रिक्स को सीखकर बहुत अच्छा लगा और मुझे लगता है कि हर किसी को आत्मरक्षा की तकनीक सीखनी चाहिये।’’