नई दिल्ली। जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कॉलेज की गार्डन कमेटी व पर्यावरण सोसायटी अवनि ने इस का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ स्वाति पाल के साथ अन्य प्रवक्ताओं, छात्राओं व आॅफिस कर्मचारियों ने लगभग 60 नये पौधे कॉलेज उपवन में लगाया। अपने संदेश में डॉ स्वाति पाल ने कालेज को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने के प्रयास की घोषणा की। जिसके तहत छात्राओं को कपड़े के बैग प्रयोग करने ,आॅफिस में प्लास्टिक की बोतलें न प्रयोग करने व कैंटीन में भी प्लास्टिक के बर्तन के प्रयोग बंद करने की ओर कदम बढ़ाने की बात की। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.स्वाति पाल ने कहा कि हर कॉलेज में पढ़ाई होती है। हम अपने बच्चों को किताब के संग व्यावहारिक बातें भी सिखाते हैं। कॉलेज परिसर में इको जोन बनाया गया है। इसका उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए कॉलेज की ओर से समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सभी छात्राएं व प्राध्यापिकाओं तथा कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे इन चीजों का प्रयोग बंद करेगें तथा दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।