खूबसूरती में क्रिएटिविटी – फैब्रिक ज्वेलरी

 

 

फैब्रिक ज्वेलरी की खूबसूरती में कुंदन, मोती, स्टोन्स, जरदोजी, माणिक, चांदी या सोने के तार लेस, सैटिन, मखमल आदि का प्रयोग किया जाता हैैै। इसकी खूबसूरती डिजाइनर की रचनात्मकता पर निर्भर करती है। जैसे कुछ फैब्रिक ज्वेलरी पर मोतियों, क्रोशिया वर्क, मोती आदि को तवज्जो देते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ये गहने क्रिएटिविटी की वजह से गहनों के संसार की नई परिभाषा रचने का काम कर रहे हैं।

 स्टाइल नया-नया

बता दें कि यह ज्वेलरी पैर्टन युवतियों में लोकप्रिय है। इसे आप वेस्टर्न ड्रेस और ट्रेडिश्नल आउटफिट खूब फबता है। यह ज्वेलरी आॅर्डर पर बना जा रही है। इसमें आपको पेंडेंट, नेकलेस, बैंगल, बटरफ्लाई रिंग, बाजूबंद आदि मिल जाएंगे। काॅलेज जाने वालीं युवतियों पर यह ज्वेलरी जंचती है। यदि आपका बजट मजबूत है तो इस ज्वेलरी में सेमी प्रेशियस स्टोन्स का प्रयोग किया जा सकता है। जिसे आप गेट-टू-गेदर पार्टी में पहन सकती हैं। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आपका स्टाइल चाहे ट्रेडिश्नल हो, वेस्टर्न हो या फिर इंडो वेस्टर्न, फैब्रिक ज्वेलरी के साथ हर आउटफिट चमक उठती है।

आपके बजट में कीमत

हैंड वर्क हमेशा ही महंगा होता है। चाहे वह फैब्रिक ज्वेलरी ही क्यों न हो। फैब्रिक ज्वेलरी की कीमत आर्टिफिशियल ज्वेलरी से ज्यादा है। कारण इन्हें बनाने में मेहनत के साथ समय भी अधिक लगता है। इसकी रेंज 3 हजार रुपए से आरंभ होती है। यदि स्वरोस्की क्रिस्टल्स जैसी महंगे मेटिरियल का प्रयोग किया गया है तो कीमत 15- 20 हजार रुपए होती है।

फायदों की कतार

फैब्रिक से तैयार ये गहने पहनकर आप जितनी खूबसूरत लगती हैं, पहनने में ये उतने ही आरामदायक होते हैं। इनसे

किसी भी तरह की एलर्र्जी की शिकायत नहीं होती। ये गहने जल्दी खराब नहीं होते, ब्लकि लंबे समय

तक साथ निभाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.