नई दिल्ली । फैकल्टी को न्यूनतम 15 दिनों का एकेडमी लीव मिले : सीईजीआर सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के द्वारा पॉलिसी रिकमेंडशन पेपर एआईसीटीई को भेजा गया जिसमें सीईजीआर ने हायर एजुकेशन फैकल्टी के लिए न्यूनतम 15 दिनों का पेड एकेडमी लीव को सारे टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के लिए अनिवार्य बनाने की अपील की। इस एकेडमी लीव को ट्रेनिंग, रिसर्च, सेमिनार, कांफ्रेंस एवं पेपर प्रेजंटेशन के परपस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि शिक्षकों का बौद्धिक विकास हो सके। देश की अग्रणी थींक टैंक सीईजीआर का मानना है कि शिक्षकों का बौद्धिक विकास के बिना एजुकेशन सिस्टम को देश में बेहतर नहीं बनाया जा सकता है।
एआईसीटीई एप्रुवल प्रोसेस 2019-20 के लिए विभिन्न स्टेक होल्डर से सुझाव आमंत्रित किया था जिसके लिए सीईजीआर ने एक एक्सपर्ट कमेटी गठित की। इस कमेटी में देश के कई वाइस चासंलर एवं डायरेक्टर के गहन चिंतन करने के बाद 15 दिन का न्यूनतम एकेडमीक लीव देने का सुझाव एआईसीटीई को दिया। अगर यह सुझाव सभी कॉलेज के द्वारा ईमानदारी से लागू किया गया तो देश के शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन हो सकता है।