खेत-खलिहान का लिया जाए सुध, किसानों को मिलें राहत : विभय कुमार झा

मधुबनी। अभी खेत-खलिहान में किसान कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। एक ओर कोरोना महामारी और दूसरी ओर प्राकृतिक प्रकोप, हर ओर से किसान भाई परेशान हो रहे हैं। युवा भाजपा नेता और स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के अध्यक्ष विभय कुमार झा कहते हैं कि हाल के दिनों में जिस प्रकार से तेज आंधी के साथ बारिश हुई है, उससे क्षेत्र के किसानों को काफी दिक्कत हुई है। कई गांवो में बारिश के साथ ओले भी पडे हैं, जो खेत में पक चुके गेहूं के साथ आम और लीची के लिए बेहद नुकसानदायक है। किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

अभ्युदय के अध्यक्ष विभय कुमार झा ने कहा कि यूं तो इस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना से लडने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। जरूरतमंदों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है। लेकिन, मुख्यमंत्री जी से हमारा यही आग्रह है कि बेमौसम तेज बारिश और ओला से हुए नुकसान की ओर भी वे ध्यान दें। अन्य जिलों की तुलना में मधुबनी के किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं। खेती इनका मुख्य जीवनस्रोत है। ऐसे में यदि खेतों में पक चुके गेहूं की फसल को क्षति पहुंचती है, अथवा आम के टिकुला और लीची के फसल को नुकसान होता है, तो किसानों की कमर टूट जाएगी। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार को इस घटना को संज्ञान में लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.