नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी जल्द ही ‘बागी 2’ में साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार दिशा और टाइगर साथ काम कर रहे हैं, दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज इंस्टीट्यू पहुंचे, खास बात यह थी कि दिशा और टाइगर ने चॉपर से वहां एंट्री ली थी। अपने पसंदीदा सितारों से मिलने के लिए काफी संख्या में छात्र वहां एकत्र थे। भीड़ से हर कोई टाइगर-टाइगर चिल्ला रहा था।दिशा पाटनी ने जहां सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी वहीं टाइगर श्रॉफ कैजुअल टीशर्ट और डेनिम्स में नजर आए। दोनों ने वहां ‘मुंडिया तो बच के’ गाने पर डांस भी किया। टाइगर और दिशा दोनों ही अच्छे डांसर हैं, तो जैसे ही उन्होंने मूव्स किए भीड़ शोर मचाने लगी।