मुंबई। नेटफ्लिक्स की आगामी थ्रिलर फिल्म ‘ढाका’ की भारत में शूटिंग खत्म हो गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग थाइलैंड में होगी। अभिनेता ने कहा कि हम भारतीय फैंस के आभारी हैं, जिन्होंने शूटिंग के दौरान लगातार हमारा उत्साह बढ़ाया। उन्होंने इसे अब तक के सबसे शानदार अनुभवों में से एक बताया।
क्रिस हेम्सवर्थ फिल्म में रैक नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपहृत भारतीय बच्चे को बचाते नजर आएंगे। फिल्म में मनोज वाजपेयी और रणदीप हुड्डा का भी अहम किरदार है। क्रिस हेम्सवर्थ इससे पहले मशहूर फिल्म ‘अवेंजर्स, द- इनफिनिटी वॉर’ में थॉर के किरदार में नजर आए थे।