फ़िल्म ‘संजू’ में अनुष्का शर्मा पर रहस्य गहराया

मुंबई । राजकुमार हिरानी इस बार फ़िल्म संजू का नए स्टाइल के साथ प्रमोशन कर रहे हैं। उनकी टीम पोस्टर रिलीज़ के समय इस बात का विशेष ध्यान रख रही है कि दर्शकों के बीच एक जिज्ञासा या सस्पैंस कायम रहे। फ़िल्म संजू का एक नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमें अनुष्का शर्मा का परिचय करवाते हुए राजकुमार हिरानी ने सवाल उठाया है कि फ़िल्म में अनुष्का कौन सी भूमिका निभा रही है और इसका जवाब कल रिलीज होने वाले फ़िल्म के ट्रेलर में दिया जाएगा।
    निर्देशक राजकुमार हिरानी ट्विटर पर फ़िल्म की सम्पूर्ण कास्ट का एक के बाद एक परिचय करवा रहे हैं जो उनकी एक नई रणनीति का हिस्सा है। अनुष्का पर आधारित फ़िल्म के इस नए पोस्टर में छोटे घुंघराले बाल और रेट्रो लुक में अनुष्का बिल्कुल हटके और अलग अवतार में नज़र आ रही है। फ़िल्म में अनुष्का एक निर्णायक भूमिका में नज़र आएंगी जो कहानी को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण किरदार है। राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर फ़िल्म का नया पोस्टर साझा करते हुर्त लिखा,”मिलिए मेरी खास दोस्त अनुष्का से। वह एक विशेष उपस्थिति में नज़र आएंगी, लेकिन उन्होंने कई दिनों तक अपने किरदार पर बारीकी से काम किया है। क्या आप बता सकते है कि यह कौनसी भूमिका निभा रही है? इसका खुलासा काल ट्रेलर लॉन्च पर होगा।
 — अनिल बेदाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.