पटना । उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में बिहार मछली और अंडा के उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा। फिलहाल बिहार में प्रतिवर्ष 111 करोड़ अंडा का उत्पादन होता है जबकि प्रतिदिन 03 करोड़ अंडे की खपत के विरुद्ध मात्र 20 लाख का उत्पादन होता है। उपमुख्यमंत्री ने यह बातें बुधवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से बिहार विद्यापीठ के प्रांगण में आयोजित उद्यमिता उन्मुखीकरण एवं स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत मेगा ऋण वितरण शिविर व अंडा प्रचूरता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि दूसरे कृषि रोड मैप के तहत अगले पांच वर्षों में इसे पांच गुना बढ़ा कर 546 करोड़ करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार समेकित मुर्गी विकास योजना के अन्तर्गत 30 प्रतिशत अनुदान के साथ बैंक कर्ज के ब्याज पर 04 साल तक 50 प्रतिशत अनुदान देती है। मुफ्त चूजा वितरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।