फिट इंडिया अभियान के तहत फिटनेस गली गली चैलेंज-2 का आयोजन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया अभियान के तहत आरए फिटनेस गली गली प्राइवेट लिमिटेड के चैलेंज-2 के तहत आयोजित बरपी प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक प्रतियोगियों ने शिरकत की। वाईएमसीए के आडिटोरियम में ‘नशे की लत छोड़ो, फिटनेस की लत लगाओ’ की  थीम को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस फिटनेस स्पर्धा में चार वर्ष के प्रथम से लेकर 66 वर्ष के जे एन गोसाईं ने शिरकत की। विजेताओं को सोने के सिक्के, टीशर्ट, ट्रॉफी और पदक दिए गए।

किड्स वर्ग में सुजात अहमद और मुदिता तथा सीनियर वर्ग में  मुन्नी शर्मा और शिवानी ने सोने के सिक्के इनाम में जीते। 50 वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग में जयदीप खुराना विजयी रहे।

इस अवसर पर फिटनेस गली गली की निदेशक रचना और चीफ कोच नवीन थपलियाल ने मुख्य अतिथि पंजाबी गायक बलराज ढिल्लन और कॉस्को इंडिया के सहायक प्रबंधक भरत नरूला को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक थे कॉस्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया, डीएनस,अम्बे बिल्ड कोन, डी3 फिटनेस, एसडीएम फोटो सॉल्यूशन, आयरन बुल्स जिम, सिंह ट्यूशन पॉइंट और खेल टुडे पत्रिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.