बचने के लिए सोशल मीडिया पर तरूण गिल चला रहे अभियान-फेक को फेंक
सुशील देव
नई दिल्ली। शरीर सौष्ठव बनाने में प्रयोग होने वाले सप्लीमेंट फूड का एक ऐसा आउटलेट बदरपुर इलाके में खोली गई, जिसने दावा किया है कि बाजार में नकली फूड सप्लीमेंट की भरमार है। शरीर मजबूत या बलवान बनाने वाली दवाइयां एवं फूड सप्लीमेंट के जाने-माने कारोबारी तरुण गिल ने बताया कि ऐसे फूड सप्लीमेंट की वजह से कई लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शरीर स्वस्थ बनाने के नाम पर बेची जा रहे फूड सप्लीमेंट कई जगह नकली पाए गए हैं। असली ब्रांडों में भी नकली पाउडर या सामग्री मिलाकर बाजार में बेचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नकली फूड सप्लीमेंट के खिलाफ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया है, जिसका नाम है- फेक को फेंक। इस अभियान के तहत उन्होंने कई वीडियो बनाकर जिम जाने वाले और अपने शरीर को बलवान बनाने के इच्छुक व्यक्तियों एवं युवाओं से अपील की है कि वह नकली दवाओं एवं फूड सप्लीमेंट से सावधान रहें। वह हमेशा असली का ही प्रयोग करें क्योंकि ऐसे सप्लीमेंट से दूरगामी परिणाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने फूड सप्लीमेंट से होने वाले तमाम साइड इफेक्ट्स के बारे में भी विस्तार से बताया।