18 शहरों में निःशुल्क राशन किट और लिम्ब वितरण कैंप

नई दिल्ली। नारायण सेवा संस्थान की नि:शुल्क सेवा परियोजनाओं में गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और बेसहारा परिवारों की समस्याओं को देखते हुए संस्थान ने 32425 परिवारों को मुफ्त राशन किट उपलब्ध कराने का लक्ष्य हासिल किया है। कोरोना राहत सेवा अभियान में करीब 217958 खाने के पैकेट और 65000 फेस मास्क और 3013 एनएसएस कोरोना किट बांटे जा चुके हैं।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रंशात अग्रवाल ने कहा कि जरुरतमंदों मे निःशुल्क ऑपरेशन, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और राशन किट का वितरण किया जा रहा है। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दुर्घटना में अपने अंग गंवा चुके विकलांग व्यक्तियों को लगभग कृत्रिम अंग फिट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी एवं वस्त्र वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सितंबर माह में नारायण सेवा संस्थान करीब 18 शहरों में राशन वितरण अभियान चलाएगा। जोधपुर, जम्मू, मथुरा, रतलाम, लखनऊ, देहरादून, अहमदाबाद, आगरा और अन्य शहरों में मुफ्त शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ में, सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से एक साथ दिव्यांग और वंचित जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.