अस्पतालों की यूनियनों ने कर्मचारियों की मांगों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया

नई दिल्ली (सतीश चौधरी)। नेशनल पब्लिक हैल्थ अलायंस के अह्वावान पर दिल्ली के अस्पतालों की यूनियनों ने सरकार और प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की मांगो समस्याओं को अनदेखी करने के कारण, समय सीमा मे उचित कार्रवाई न करने के पर ‘मांग दिवसÓ मनाने का फैसला लिया गया। यह फैसला संगठन की एल.जी आफिस ओर सचिवालय में मीटिंग के बाद लिया गया और हैल्थ सेक्टर की 20-जुलाई की प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित की गई यह बीमार, परेशान मरीजों के हितों को ध्यान मे रखकर नेशनल पब्लिक हैल्थ अलायन्स द्वारा लिया गया। जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र अस्पतालों गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल,अरूणा आसफ अली,बाबू जगजीवन राम,,पटेल नगर, ट्रामा सेन्टर, एन. आई.सी.डी ,जग परवेश चन्द्र, जी.टी.बी,सत्यवादी राजा हरीश चन्द्र आदि अस्पतालों ने मांग दिवस वैच जिस पर पी.सी.ए जल्द लागू करो, कान्ट्रेक्ट कर्मचारियों को पक्का करो,वर्दी भत्ता 1800/ प्रति महा सहित अन्य माँगो को लेकर प्रदर्शन किया इसी कड़ी मे जी.बी पन्त अस्पताल पैरामेडिकल टेक्निकल यूनियन द्वारा डायरेक्टर को कर्मचारियों से जुड़ी परेशानियों और कर्मचारियों की कमी के कारण काम की अधिकता के चलते स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव के कारण बिमार पड़ जाना आम बात है उनके मेडिकल बिल, एम.ए.सी.पी,एल.टी.सी बिल  सालों-सालो फाईलों मे पड़े रहते है उन्हें परेशान किया जाता है जी.बी.पन्त मेडिकल डायरेक्टर को इन विषयों पर पत्र द्वारा कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है जिसके कारण एन.पी.एच के साथ मिलकर जी.बी.पन्त पैरामेडिकल टेक्निकल यूनियन ने अस्पताल में प्रदर्शन किया इसके बाबजूद भी प्रशासन ने अभी तक यूनियन से बात नहीं की ,न ही कोई उचित कार्यवाहवाही की गई। सभी अस्पतालो के कर्मचारियों द्वारा 20-जुलाई की संयुक्त केन्द्रीय ट्रेड़ यूनियनो द्वारा श्रमिक हड़ताल को सर्मथन मे सभाओ का आयोजन किया। जिसकी अगुवाई नेशनल पब्लिक हैल्थ अलायन्स के दिल्ली प्रदेश अघ्यक्ष विजय कुमार और महासचिव भारतवीर और सभी अस्पतालो ंके निर्वाचित नेताओं द्वारा अपने-अपने संस्थान में की जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.