फतेहपुर शेखावाटी में भव्य भादों अमावस्या उत्सव, पूज्य भूपेन्द्र भाई पंड्या ने हनुमान कथा की शुरुआत की

नई दिल्ली। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी स्थित अपने पैतृक स्थल पर देश के प्रमुख उद्योगपतियों गोयनका समुदाय द्वारा आयोजित “भादों अमावस्या उत्सव” के दूसरे दिन आज श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य भूपेन्द्र भाई पंड्या ने हनुमान कथा का शुभारंभ किया। यह तीन दिवसीय आयोजन होगा, जिसमें हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और वाल्मीकि रामायण का सस्वर पाठ व प्रवचन किया जाएगा। कथा से पूर्व गोयनका समुदाय के सदस्यों ने पावन ग्रंथों को अपने शीश पर धारण कर सभा स्थल तक पहुँचाया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और सम्मान की भावना व्याप्त हो गई।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें पूज्य पंड्या जी ने आयोजकों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने आयोजकों को शॉल भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।

इस पावन अवसर पर सुशील गोयनका, गिरधारीलाल गोयनका, इन्द्र चन्द गोयनका, विष्णु प्रकाश गोयनका और रमाकांत गोयनका सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.