गुजरात में पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली । गुजरात विधानसभा चुनाव में 89 सीटों के लिए शनिवार को हुए पहले चरण के मतदान में 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुजरात चुनाव प्रभारी व वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने नई दिल्ली में देर शाम संवाददाताओं को बताया कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक करीब 68 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान की समय सीमा खत्म होने के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइनों में लगे थे, जिससे मतदान फीसद और बढ़ेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 70. 75 फीसद मतदान हुआ था। सिन्हा ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में खराबी की शिकायत मिली थी जिन्हें तुरंत दूर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ जगह पर ईवीएम के ब्लूटूथ से जुड़े होने की शिकायतें भी मिली थीं, जो जांच में गलत पाई गईं।
उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल किया गया। सिन्हा ने बताया कि कच्छ में 63 फीसद, सुरेन्द्रनगर 65, मोरबी 75, राजकोट 70, जामनगर 65, देवभूमि द्वारका 63, पोरबंदर 60, जूनागढ़ 65, गिर सोमनाथ 70, अमरेली 67, भावनगर 62, बोटाद 60, नर्मदा 73, भरुच 71, सूरत 70, तापी 73, डांग 70, नवसारी 75 और वलसाड में 70 फीसद मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि इस चरण में विभिन्न दलों के 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 89 भारतीय जनता पार्टी के, 87 कांग्रेस, 64 बहुजन समाज पार्टी, 30 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के और 442 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 10 लाख थी। मतदान करने वालों में 126 साल की सबसे वृद्ध महिला थी। आयोग के अनुसार, 24 हजार 689 मतदान केंद्रों के लिए इतने ही कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट लगाये गये थे, जबकि 26865 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। हर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित था, जिसे सखी मतदान केंद्र का नाम दिया गया था। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए इन मतदान केंद्रों पर एक लाख 94 हजार मतदानकर्मी तैनात किये गये थे। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब तक एक करोड़ 62 लाख रुपए नकद बरामद किये गये हैं, जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था। इनमें से 85 लाख 75 हजार रुपये पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों से बरामद किए गए। चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने बताया कि आज हुए मतदान के दौरान केवल 181 बैलेट यूनिट, 223 कंट्रोल यूनिट और 714 वीवीपैट में ही मामूली तकनीकी खराबी दर्ज की गयी, जो क्रमश: 0.6 फीसद, 0.55 फीसद तथा 1.7 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.