गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार जबानी हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि गुजरात की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार महिलाओं से किया गया वादा निभाने में विफल रही है। प्रधानमंत्री से प्रश्नों की श्रृंखला में पांचवा सवाल उठाते हुए श्री गांधी ने कहा, ” गुजरात में भाजपा के 22 साल के कार्यकाल में राज्य की महिलायें शिक्षा , आहार और सुरक्षा से बंचित हैं और यहां उनका केवल शोषण ही हो रहा है। वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो आशा कर्मी, उनमें केवल हताशा व्याप्त है। राज्य सरकार गुजरात की बहनों के लिए महज खोखले वादे कर रही है और उसे कभी पूरा नहीं करेंगे।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इससे पहले कल गुजरात में शिक्षा की स्थिति पर सवाल उठाए और कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को काफी खर्चीला बताते हुए कहा कि शिक्षा में सरकारी खर्च के मामले में गुजरात का स्थान 26 वां है। श्री मोदी को इसका कारण बताना चाहिए। उन्होेंने ‘नए भारत’ की परिकल्पना पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि जब गुजरात के छात्र स्कूल और कालेजों की भारी फीस के तले दबे हो तो नए भारत का सपना कैसे सच हो सकता है।