गुर्जर गाने को लेकर बिरादरी में खासा उत्साह

ग्रेटर नोएडा। जैसे कि आपने सुना होगा कि भारत के इतिहास में गुर्जर बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसका का जीता जागता उदाहरण एक बार फिर गुर्जर बिरादरी ने अपने गुर्जर भाई हरियाणवी गायक राज लोहिया (खैरपुर गुर्जर ग्रेटर-नोएडा), हरेन्द्र नागर (हस्तनापुर) और लेखक रोहित सरधना (पहलादपुर) का गाना (गुज्जर का रौब) को अपना पूरा समर्थन देकर दिया है। इन दोनों गायकों की आवाज का जादू उस समय लोगों के दिलों-दिमाग पर छाप छोड़ गया, जब दोनों महान कलाकारों ने 26 फरवरी 2018 की शाम को गुर्जर समाज पर बना गाना पब्लिक के लिए पेश किया। इस गाने को सुनकर गुर्जर बिरादरी ही नहीं अपितु कई जातियों ने इस गाने को सराहा है। बताया जाता है कि जब हमारे संवाददाता ने इन दोनों कलाकारों से इनकी कला के बारे में कुछ सवाल किये तो इन्होंने बताया कि भाई ये कला हमारी विरासत की पहचान है। इस गाने के कुछ बोल तो समाज को नई दिशा व हमारी आने वाली युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक साबित होंगे। इस गाने में हमारे दोनों कलाकार ही नहीं, अपितु करीब-करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ये गाना लोहिया फिल्म हरियाणवी चैनल के माध्यम से पूरे देश भर में गूंज रहा है।

जैसे ही यह गाना लॉंच हुआ वैसे ही हमारे कलाकारों को चारों तरफ से बधाईयों का तांता लग गया। इससे पहले भी हरियाणवी रागनियों के लिए दोनों को जाना-पहचाना जाता है। गाने के कलाकारों का नोएडा-ग्रेटर नोएड और हरियाणा के कई गांवों में बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। वहां पर उपस्थित सभी बुजुर्गों और युवा साथियों ने इन कलाकारों को अपना आशीर्वाद देते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करने और गुर्जर समाज का नाम देश भर में रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस गाने में मुख्य रूप से कवि पं. नरेश चंद कौशिक का पूरा सहयोग रहा। गाने में मुख्य किरदार राघव लोहिया, लाल हरसाना, राहुल अवाना, दिनेश खटाना ने निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.