हार्दिक ने भाजपा को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी

गुजरात। गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उनकी कुछ कथित आपत्तिजनक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. हार्दिक इनके पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश को जिम्मेदार मानते हैं और इसके लिए उन्होंने भाजपा को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हार्दिक की चार और आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सामने आई हैं. इनमें वे कथित तौर पर शराब पीते हुए और महिलाओं के साथ रंगरेलियां मनाते हुए देखे जा रहे हैं. हालांकि अख़बार के मुताबिक इनमें से किसी भी वीडियो क्लिप की प्रमाणिकता की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इससे हार्दिक की छवि को भी धक्का पहुंच रहा है.

हार्दिक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, ‘उन्हें (भाजपा को) लोगों की निजी जिंदगी में ताक-झांक करना अच्छा लगता है. उनके 22 साल पुराने विकास के जुमले की हवा निकल चुकी है. इसलिए वे गंदी राजनीति पर उतर आए हैं. इस बाबत मैं अपने वकीलों से बात करूंगा. जल्द ही साजिशकर्ताओं के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराऊंगा. और मैं यह भी बताना चाहता हूं कि चरित्र हनन की यह कोशिश पाटीदार आंदोलन पर असर नहीं डाल पाएगी.’ उधर द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक अन्य ख़बर के मुताबिक गुजरात के दलित आंदोलन से उभरे युवा नेता जिग्नेश मेवानी ने हार्दिक के प्रति समर्थन जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘प्रिय हार्दिक, चिंता न करें. मैं आपके साथ हूं. सेक्स सभी का मूल अधिकार है. लेकिन किसी को भी दूसरे की निजता में ताक-झांक का हक नहीं है.’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.