नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट कॉन्ट्रैक्ट एम्पलॉइज एसोसिएशन के बैनर तले लडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 36 नर्सिंग स्टाफ के टर्मिनेशन के विरोध स्क में दिल्ली के सभी बड़े यूनियन और एसोसिएशन ने ” मार्च फॉर जस्टिस” एसोसिएशन के महासचिव और संयोजक गुलाब रब्बानी के नेतृत्व में हजारों कर्मचारियों के साथ निकाल कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में एक सूत्र मांग की जब माननीय न्यायालय में मामला विचाराधीन थी तो टर्मिनेशन की इतनी जल्दबाजी क्यों की गई जब की सफदरजंग हॉस्पिटल में हजारों पद रिक्त है अब टर्मिनेट किए गए नर्सिंग स्टाफ को जिस भी हॉस्पिटल में पद रिक्त हो ज्वाइनिंग करवाई जाए।
मार्च में कर्मचारी नेता भारत भूषण,वीरेंद्र कुमार दहिया,CITU के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड ए आर सिंधु,कोषाध्यक्ष कॉमरेड मलकोटिय ,IPSEF के महासचिव प्रेम कुमार, एनपीएचए के कन्वेनर रामबाबू पांडे,दिल्ली संघर्ष समिति के महासचिव रघुविंद्र सिंह निक्की UNA प्रेसिडेंट रिंस DNF के सेक्रेटरी जनरल लीलाधर रमचंदनी,और दिल्ली के करचरी नेता नरेश त्यागी, नेगी ,मोहन सिंह गहलोत,कमलकांत शर्मा,विष्णु गुप्ता,सतवीर गुज्जर,अजित यादव,यादराम यादव इत्यादि ने भाग लिया क्रमचारियों ने आगाह किया कि यदि जल्द सुनवाई नहीं की गई तो आंदोलन को तीव्रता से दिशा दी जाएगी सभी कर्मचारी नेता ने आन्दोलनकारियों को कॉमरेड सिंधु न कहा कि ये सिर्फ 36 लोगों की लड़ाई नहीं है ये सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है और आश्वस्त किया कि आप की जायज मांगों के समर्थन में आप हो हर प्रकार से समर्थन देकर आप की आवाज मोदी सरकार तक पहुंचाया जाएगा
ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी ओमप्रकाश शर्मा को सौंपा गया डेलिगेशन ने मांग कि जब तक माननीय मंत्री श्री जे पी नड्डा से मुलाकात नहीं होगी और मामले का समाधान नहीं होगा असहयोग आंदोलन जारी रहेगा।