मुंबई। 90 के दशक का चार्टबस्टर सॉन्ग “रुक रुक” किसे याद नहीं होगा। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘विजयपाथ’ का यह गीत श्रोताओं के दिलो—दिमाग पर छा गया था। अब यही गीत एक नए रूप में वापस आ रहा है जिसे रीक्रिएशन भी कह सकते हैं। टिप्स म्यूज़िक के कुमार तौरानी कहते हैं यह पूरी तरह से अलग गीत है जिसे रांघव सचर ने रीक्रिएट किया है। यह गीत काजोल अभिनीत फिल्म हेलीकॉप्टर इला में लिया गया है। फिल्म के निर्माता कुमार मंगत कहते हैं कि हमने शब्द बदल दिए हैं लेकिन हुक लाइन एक जैसी है। बता दें कि टिप्स ने हाल ही में यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है जो एक बड़ी उपलब्धि है।