मुंबई की आबादी ही है ज्‍यादा : हेमा मालिनी

मुंबई :  कमला मिल हादसे में आग की वजह से 14 लोगों की मौत पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि ऐसे हादसों की वजह बढ़ती हुई आबादी है। हेमा मालिनी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘ये वाकया बढ़ती हुई आबादी की वजह से हुआ है, ऐसा नहीं है कि पुलिस काम नहीं कर रही है, वो शानदार काम करते हैं, लेकिन बावजूद इसके आबादी बहुत ज्यादा है और ये लगातार बढ़ रही है, मुंबई फैलती जा रही है।’ बीजेपी सांसद ने कहा कि इस हादसे के लिए बीएमसी अधिकारी जिम्मेदार हैं, आखिर उन्होंने इसकी इजाजत कैसे दी? हेमा मालिनी ने कहा कि सरकार को हर शहरों की आबादी की सीमा तय करनी पड़ेगी, इसके बाद उस शहर में लोगों की एंट्री बंद करनी पड़ेगी। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा, ‘देखिए बंबई कहां थी और कहां चली गई, लगातार फैलती जा रही है, इसलिए सबसे पहले हर शहर की आबादी तय किये जाने की जरूरत है, आबादी पर रोक लगाने की जरूरत है, अगर एक शहर की आबादी की क्षमता पूरी हो जाती है तो इस शहर में रोक लगनी चाहिए, फिर लोगों को दूसरे शहर में जाने देना चाहिए, उसके बगल वाले शहर में।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.