रांची : झारखंड की रघुवर दास के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सत्तापक्ष ने अाज जहां एक रिपोर्ट कार्ड पेश कर अपने कामकाज का ब्यौरा रखा है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष व विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार के कामकाज पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. हेमंत सोरेन ने रघुवर दास को प्रवासी मुख्यमंत्री बताया. हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार चाकलेट देकर कह रही है कि सबको खाना दे दिया. उन्होंने कहा कि देश भर में 2.60 करोड़ युवा रोजगार के लिए आये इसमें मात्र 15 लाख लोगों को रोजगार मिला, जबकि हमारे मुख्यमंत्री अकेले कह रहे हैं कि हमने 15 लाख लोगों को रोजगार दे दिये.