हीरो इलेक्ट्रिक ने सुपरसिख रन के चैथे संस्करण की घोशणा की

नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने मानवीय मूल्यों और ‘सेवा’ के काॅन्सेप्ट को बढ़ावा देने के लिए आज वन रेस सुपरसिख रन के चैथे संस्करण की घोशणा की। सेवा,पर्यावरण, लर्निंग, फिटनेस (सेल्फ) के चार स्तंभों पर आधारित, सुपरसिख रन मानवीयता एवं ईको-फ्रेंडली वातावरण की खुशी मनाएगा। इस समारोह को ईवेंट के फेस एवं चीफ इंस्पिर ेषन आॅफिसर, मेजर डीपी सिंह, कारगिल युद्ध अनुभवी एवं भारत के पहले एंप्यूटी मैराथनर तथा लिम्का रिकाॅर्ड धारक के साथ अर्जुन पुरस्कार विजेता बाॅक्सर, श्री मनदीप जांगड़ा ने संबोधित किया।
वन रेस सुपरसिख रन एक सेवा प्रेरित प्रोफेषनली प्रबंधित हाफ मैराथन ईवेंट है, जिसके तीन सफल संस्करण दिल्ली में 2018, 2017 और 2016 में आयोजित हो चुके हैं। वन रेस प्रतिवर्श लुतयंस दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से षुरू होकर नई दिल्ली में आयोजित होती है। इस प्रतिश्ठित रेस का चैथा संस्करण 8 दिसंबर को
आयोजित होगा और इसमें पुरुश व महिलाओं सहित 7000 से ज्यादा रनर्स हिस्सा लेंगे। भारत में युवा एथलीट्स की प्रतिभा को चैनलाईज़ करने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक ने सुपरसिख फाउंडेषन के साथ सब3010केएम प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है। इसके तहत प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर की रन (दौड़) के लिए 30 मिनट की सीमा तोड़कर स्पीड एवं एंड्योरेंस के साथ अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलेगा। विजेता पुरुशों के लिए सब 30-मिनट बैरियर ब्रेक करेंगे तथा महिलाओं के लिए 35-मिनट का बैरियर ब्रेक करेंगे। विजेताओं को 65000 रु. मूल्य की हीरो इलेक्ट्रिक आॅप्टिमा पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
इस अवसर पर श्री नवीन मुंजल, एमडी, हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘वन रेस सुपरसिख रन हीरो इलेक्ट्रिक पर हर व्यक्ति के लिए बहुत खास ईवेंट है। यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे विविध एवं सांस्कृतिक रूप से संपन्न रेस है और हमें षुरू से ही इसका अभिन्न हिस्सा बनने की खुषी है। इस साल भारत में ई-मोबिलिटी में अग्रणी
रहते हुए हमारा उद्देष्य न केवल रन को सपोर्ट करना बल्कि इस संदेष का प्रसार कर पर्यावरण का संरक्षण करने में अपना योगदान देना भी है। हमारे लिए यह हर साल एक गर्व का क्षण है, जब सभी रनर्स एकत्रित होकर हमारे उद्देष्य में सहयोग करते हैं।’’
‘वन रेस ह्यूमन रेस’ के सिद्धांत पर केंद्रित सुपरसिख रन, जाति, धर्म, लिंग, वर्ण और विष्वास तथा जीवन की चुनौतियों की कमजोर बाधाओं से परे हर प्रतिभागी के लिए आयोजित होने वाली हाफ मैराथन है। इस माह इससे पूर्व, हीरो इलेक्ट्रिक ने 9 नवंबर को वनरेस सुपरसिख रन से पहले एक प्रोमो रन को रवाना किया। यह रन गुरुग्राम में हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्यालय से षुरू हुई और इसमें 200 से ज्यादा रनर्स ने हिस्सा लिया। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूशण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के ‘गोल्डन ग्रीन अभियान’ के तहत कंपनी ने रनर्स को फेस बफ एवं जर्सी पहनने के लिए प्रोत्साहित किया, जिस पर हवा के प्रद ूशण को हराने के संकेत स्वरूप ‘बीट एयर पाॅल्यूषन’, ‘लेट्स ब्रेद बैटर, लेट्स गो इलेक्ट्रिक’ का संदेष लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.