हिमालया ने आॅयल-क्लियर फ्रेशनेस के लिये  फेस वॉश की फ्रेश स्टार्ट रेंज लॉन्च की

 
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख स्वदेशी वेलनेस कंपनी हिमालया ड्रग कंपनी ने आज शहर में अपनी नई फ्रेश स्टार्ट आॅयल क्लियर फेस वॉश रेंज लॉन्च की। ये फेस वॉश स्ट्रॉबेरी, पीच, लेमन और ब्लूबेरी जैसे फलों की खूबियों से युक्त हैं और इसमें नैचुरल बीड्स हैं जोकि त्वदचा को त्वचा को आॅयल फ्री और फ्रेश रखता है। लॉन्च  के दौरान मशहूर स्टैं ड-अप कॉमेडियन उरूज अशफाक ने एक कॉमेडी गिग प्रस्तुरत किया।  फ्रेश स्टार्ट फेस वॉश को प्राकृतिक बीड्स से तैयार किये किया गया है। यह चेहरे से आॅय्लम को निकालने के लिये बड़ी ही सौम्यता से काम करता है और इसमें मौजूद फल ताजगी देते हैं। फ्रेश स्टार्ट आॅयल क्लियर फेस वॉश रेंज में चार रोमांचक फ्रूट वैरिएंट्स शामिल हैं- स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, पीच और लेमन।
इस नई रेंज के बारे में बताते हुए रामाराव धमीजा, जनरल मैनेजर- मार्केटिंग, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिविजन, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा कि फेस वॉश सेगमेंट में बाजार में अग्रणी होने के नाते हमारा प्रयास हमेशा से ही ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझना है। साथ ही हम उन्हें सेहतमंद त्वचा प्रदान करने का प्रयास भी करते है। फ्रेश स्टार्ट बहुत ही आकर्षक रेंज है, जोकि आॅयल-फ्री त्वचा प्रदान करने के लिये चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। यह कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिये एक बेहतरीन साथी है, जोकि लगातार सफर करती रहती हैं और जिनके पास अपनी त्वचा का ख्याल रखने का वक्त नहीं होता। इसलिए हमने पैकेजिंग और समग्र कम्युनिकेशन के लिहाज से हमने ब्रांड का दृष्टिकोण बड़ा ही जोशीला और यंग बनाये रखा है। हमारा लक्ष्य हर कॉलेज जाने वाली लड़की के स्किन केयर किट में फ्रेश स्टार्ट को आवश्यक रूप से शामिल करवाना है। उन्होंने बताया कि ये फेस वॉशेज 50 मिली. और 100 मिली. के पैक में उपलब्ध हैं और इनकी कीमतें क्रमश: 75 रुपए और 140 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.