होंडा कार इंडिया ने नई होंडा जैज़ 2018 लॉन्च की

नई दिल्ली। होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने  बेहतर स्टाईल, बेहतरीन इंटीरियर और ज्यादा सुरक्षा विशेषताओं के साथ नई होंडा जैज़ 2018 लॉन्च की। नई जैज़ मैन्युअल ट्रांसमिशन में पेट्रोल में 2 ग्रेड – वी एवं वीएक्स और डीज़ल में 3 ग्रेड – एस, वी एवं वीएक्स में उपलब्ध है। बाजार में ऑटोमैटिक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए नई होंडा जैज़ पेट्रोल में वी एवं वीएक्स ग्रेड्स में उन्नत सीवीटी टेक्नॉलॉजी के साथ उपलब्ध होगी। नई जैज़ की कलर लाईन-अप का भी नवनिर्माण किया गया है एवं नए मॉडल 5 एक्सटीरियर रंगों – रेडिएंट रेड मेटलिक (नए), लुनार सिल्वर मेटलिक (नए), मॉडर्न स्टील मेटलिक, गोल्डन ब्राउन मेटलिक एवं व्हाईट ऑर्किड पर्ल के साथ प्रीमियम बीज़ इंटीरियर में आ रहे हैं।
जैज़ 2018 के लॉन्च के बारे में होंडा कार इंडिया लिमिटेड में सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर, सेल्स एवं मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा कि हमें उन्नत विशेषताओं के साथ नई होंडा जैज़ 2018 पेश करने की बहुत खुशी है। नई जैज़ ग्राहकों को अद्भुत फायदे प्रदान कर रही है, इसलिए हमें विश्वास है कि यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में उत्साह की नई लहर पैदा कर देगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के ऑटोमैटिक्स की ओर बढ़ते रूझान को देखते हुए जैज़ 2018 अब पेट्रोल रेंज में उन्नत सीवीटी टेक्नॉलॉजी के साथ आ रही है, जो आरामदायक एवं आसान ड्राईव के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कार पसंद करने वाले ग्राहकों को एक उत्तम विकल्प प्रदान करेगी।
नई जैज़ 2018 की संपूर्ण श्रृंखला के लिए एक्सशोरूम दिल्ली मूल्य :
Petrol
V MT         Rs 7,35,000
VX MT       Rs 779,000
VCVT         Rs 855,000
VX CVT     Rs 8,99,000
Diesel
S MT         Rs 805,000
V MT         Rs 885,000
VX MT       Rs 929,000

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.