मंत्रालय की सख्‍त कार्रवाई, अधिकारी को किया निलंबित

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रविवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में एक परीक्षा केंद्र की निगरानी में‘ शिथिलता’ को लेकर सीबीएसई के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.साथ ही इस मामले की औपचारिक जांच शुरू की गयी है. इससे पहले, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तीन व्यक्तियों को सीबीएसई की कक्षा बारहवीं के अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र के लीक में उनकी संदिग्ध भूमिकाओं को लेकर गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में बाहरी दिल्ली के बवाना के एक निजी विद्यालय के शिक्षक भी शामिल थे.
स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट किया, कक्षा बारहवीं के अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र के लीक के लिए साठगांठ करने को लेकर दिल्ली के मुंगेशपुर के मदर खजानी कन्वेंट स्कूल के दो शिक्षकों एवं एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रमुख तौकीर की गिरफ्तारी तथा सीबीएसई द्वारा की गयी जांच के बाद सीबीएसई कर्मी के एस राणा को निगरानी में शिथिल पाया गया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर के त्वरित कार्रवाई निर्देश पर बोर्ड ने के एस राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जिन्हें परीक्षा केंद्र (0859) की निगरानी में शिथिल पाया गया.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान बवाना के एक निजी विद्यालय के शिक्षक ऋषभ (29) और रोहित (26) तथा वहां के निजी कोचिंग सेंटर के ट्यूटर तौकीर (26) के रुप में हुई है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.