जननी कदिरवेलु पलनिवेलु व सत्यम श्रेय गुप्ता करेंगे सार्क एलक्यूशन में भारत का प्रतिनिधित्व

आईसीएआई ने उभरते हुए एकाउंटेंट्स के लिए आयोजित किया ‘‘नेशनल टैलेंट हंट’’

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया (आईसीएआई) के तत्वाधान में बोर्ड आॅफ स्टडीज़ ने ’नैशनल टैलेंट हंट (एलक्यूशन)’ का ग्रैंड फिनाले एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया। यह मुकाबला था 20 प्रतियोगियों का जिन्होंने शाखा व क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं जीती थीं। 300 से अधिक सीए विद्यार्थी इस प्रतियोगिता को देखने आए। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 31,000 रुपये 21,000 रुपये और 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बोर्ड आॅफ स्टडीज़-आईसीएआई के चेयरमैन सीए अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि नैशनल टैलेंट हंट आयोजित करने के पीछे उद्देश्य यह था कि भविष्य के ऐसे लीडर तैयार किए जाए जो न केवल भारत में अकाउंटेंसी के व्यवसाय की अगुआई कर सकें बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने देश की नुमाइंदगी भी करें। जीएसटी के अमल में आने के बाद भारतीय कर ढांचा दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं के ही समान हो गया है। आईसीएआई में हमने अपने पाठ्यक्रम को संशोधित किया है ताकि इसे जीएसटी और वैश्विक अकाउंटिंग मानकों के अनुरूप बनाया जा सके। यह प्रतिस्पर्धी मंच भारतीय के सीए समुदाय के लिए दुनियाभर में और बेहतर संभावनाएं तैयार करने में मददगार साबित होगा।ग्रैंड फिनाले से पहले बोर्ड आॅफ स्टडीज़ और विशेषज्ञ फैकल्टी ने 13 से 15 दिसंबर 2017 तक ग्रूमिंग सैशन आयोजित किए थे। ग्रूमिंग सैशंस के दौरान विद्यार्थियों को ग्रैंड फिनाले हेतु वाक कौशल एवं प्रस्तुति कौशल (प्रेजेंटेशन स्किल्स) में निपुण होने की ट्रेनिंग दी गई। प्रतियोगियों ने इन सत्रों की बेहद प्रशंसा की।

नैशनल टैलेंट हंट (इलोक्युशन) 2017 के ग्रैंड फिनाले के विजेता हैंः-

प्रथम विजेता- सुश्री जननी कदिरवेलु पलनिवेलु, चेन्नई
द्वितीय विजेता- श्री सत्यम श्रेय गुप्ता, मेरठ
तृतीया विजेता- श्री सुमनेश खत्री, मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published.