नई दिल्ली। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत कंजम्पशन फंड का नया फंड ऑफर 22 मार्च, 2018 से शुरू होकर 5 अप्रैल, 2018 को बंद हो रहा है। यह स्कीम 3.5 वर्ष की क्लोज-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका उद्देश्य शेयर मार्केट के वेल-डायर्वसिफाइड पोर्टफोलियो, जिससे कंजम्पशन तथा सम्बन्धित गतिविधियों में वृद्धि का लाभ उठाया जा सके, में निवेश कर कैपीटल एप्रीसियेशन प्रदान करना है। इस स्कीम का प्रबंधन हमारे सीआईओ, श्री शंकरन नरेन तथा श्री अतुल पटेल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ, श्री निमेश शाह ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं के कंज्युमर डयूरेबल तथा नॉन-डयूरेबल, ऑटो और हैल्थकेयर सर्विसेज के क्षेत्रों में किये जा रहे व्यय में सतत् वृद्धि के साथ ही साथ सरकार का सुधारों पर फोकस, ने भारत को सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजारों में से एक के रूप में स्थापित कर दिया है। इस स्कीम के माध्यम से निवेशक 50 प्रतिशत से अधिक की कामकाजी आबादी के अनुपात के कारण उपभोक्ता व्यय में हो रही वृद्धि का लाभ उठा सकते हैं।‘