समाज एवं राष्ट्रहित में किए आईएफडब्ल्यूजे ने किए सर्वोत्तम कार्य : झा

भोपाल।  देश के श्रमजीवी पत्रकारों का प्रतिनिधि संगठन इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने आज अपनी स्थापना के 67 वर्ष पुरे किए है । इस अवसर पर राजधानी भोपाल मे 9मसाला रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित  एक कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन झा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दिनेशचंद वर्मा , राधावल्लभ शारदा , अवधेश भार्गव एवं दूरदर्शन भोपाल के सहायक निदेशक डॉ सतेंद्र शरण उपस्थित थे।।       अपने सम्बोधन में झा ने कहा की  68 वर्षों में इस संगठन ने एक ऐसे वटवृक्ष का रूप ले लिया है जिसकी शाखा संपूर्ण राष्ट्र के दुरस्थ अंचलों में पहुंचती है। फेडरेशन की सदस्य संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। उन्होंने कहा की श्रमजीवी पत्रकारों के इस महासंघ में अपने कार्यक्षेत्र को केवल पत्रकारों के हित चिंतन तक ही सीमित नहीं रखा, अपितु पत्रकारिता शोघ, मानवाधिकार, आंदोलन, पर्यावरण संरक्षण एवं युद्ध विरोधी अभियानों में भी समय समय पर सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर यह साबित किया है कि समाज हित और राष्ट्र हित उसके लिए सर्वोपरि है। झा ने कहा की सन 1990 में जब पंजाब अलगाववादी हिंसा की आग में जल रहा था तब फेडरेशन ने गांधी जयंती के अवसर पर शांति मार्च का आयोजन किया था। इसी तरह आतंक पीडि़त जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक तथा कन्याकुमारी में एकता मार्च का आयोजन भी उल्लेखनीय पहल रही है। मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने उपस्थित पत्रकारों से अपने अनुभव एवं कार्य करने की इक्छशक्ति से अवगत कराया। उन्होंने देश के पुराने एवं प्रसिद्ध संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा पत्रकारों के लिए लिए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। वरिष्ठ पत्रकार शारदा ने अंचल क्षेत्र के पत्रकारों से मजबूती से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में डॉ शरण वरिष्ठ पत्रकार  दिनेशचन्द वर्मा एवं अवधेश भार्गव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस सुअवसर पर पत्रकारिता और संघटन के लिए महत्वपूर्ण दायित्व निभाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार मध्यप्रदेश राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, दिनेश चंद वर्मा, राधावल्लभ शारदा और IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णमोहन झा का सम्मान मध्यभारत वर्किंग जनर्लिस्ट के संयोजक अवधेश भार्गव एवं IFWJ के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एन. पी.अग्रवाल ने किया| आभार प्रदर्शन यूनिन के कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा ने किया! कार्यक्रम में राधेश्याम अग्रवाल, विनोद श्रीवास्तव,आर.डी. सक्सेना,अवधेश पुरोहित,अजित कृपाशंकर चौबे, केवल किशोर चतुर्वेदी ,डॉक्टर अजय सेंगर,सुरेंद्र सिंह, सचिन गंगराड़े,शोभित रावत सहित बड़ी संख्या में युवा पत्रकार मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.