पूर्वोत्तर में कॉर्पोरेट विकास को बढ़ावा देगा आईआईसीए, शिलांग में खोलेगा पहला क्षेत्रीय परिसर

नई दिल्ली। समावेशी विकास और क्षेत्रीय क्षमता निर्माण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान (आईआईसीए) ने मेघालय के न्यू शिलांग टाउनशिप में अपने पहले क्षेत्रीय परिसर के लिए पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। यह परिसर पूर्वोत्तर में कॉर्पोरेट उत्कृष्टता और सतत विकास को प्रोत्साहित करेगा। भूमि हस्तांतरण समारोह में मेघालय के मुख्य सचिव डी.पी. वाहलांग और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी उपस्थित रहीं। आईआईसीए के महानिदेशक ज्ञानेश्वर कुमार सिंह ने इस परिसर को “दिल्ली के बाहर हमारा पहला बच्चा” बताते हुए कहा कि यह उद्यमिता, सुशासन और आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों में योगदान देगा।

प्रधानमंत्री की पीएम-डेवीन योजना के तहत ₹100.95 करोड़ के निवेश से बनने वाला यह परिसर कॉर्पोरेट गवर्नेंस, ईएसजी, सीएसआर, दिवाला कानून और बोर्ड नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण व नीति सलाह का क्षेत्रीय केंद्र बनेगा। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.