भारत-अजरबैजान युथ डायलाग 2018 का हुआ आयोजन

नई दिल्ली। भारत और अजरबैजान के बीच द्बिपक्षीय संबंध तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। लोगो से लोगो के बिच मित्रता को आगे बढ़ाते हुए भारत और अजरबैजान के बीच पहली बार युवाओ के स्तर पर कूटनीति भारत-अजरबैजान युथ डायलाग 2018 में देखने को मिला.ऐतिहासिक भारत-अजरबैजान युथ डायलाग का आयोजन भारत में अजरबैजान दूतावास और कंफेडेरशन ऑफ़ यंग लीडर्स द्वारा भारत में अज़ैरबैजान के दूतावास में यह आयोजन किया गया जिसमें भारत के ३५ युवाओ का इसके लिए चयन किया गया.इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अज़रबैजान के राजदूत महामहिम जेहन अहलियेव और कंफेडेरशन ऑफ़ यंग लीडर्स के अध्यक्ष हिमाद्रिश सुवन रहे. युथ डायलाग में अज़रबैजान दूतावास के प्रतिनिधि और भारत के युवाओ के बिच भारत और अजरबैजान के रिश्तो को और मजबूत करने पर मंथन हुआ. हिमाद्रिश सुवन ने बताया की ” भारत और अजरबैजान के बीच संबंध मधुर एवं मैत्रीपूर्ण हैं तथा बढ़ता द्विपक्षीय सहयोग पुराने ऐद्वतहाद्वसक संबंधों एवं. साझी परंपराओं पर आधारत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.