इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने लाँच किया ‘बीमा खाता’

नयी दिल्ली ।जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने ग्रामीणों को अपनी जरूरत के अनुरूप प्रीमियम भरने की सुविधा प्रदान करते हुये उनके लिए नया बीमा प्लान ‘इंडिया फर्स्ट लाइफ सीएससी बीमा खाता’ लाँच किया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अल्फोंस कन्नाथनम की मौजूदगी में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इस प्लान को लाँच किया गया। यह प्लान देश भर में स्थित 2.40 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)के नेटवर्क के जरिये उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्रामीणों विशेषकर सीजनल आय अर्जित करने वाले अपनी आय के अनुरूप प्रीमियम जमा करा सकते हैं। अधिकतम प्रीमियम 15 हजार रुपये है। बीमा अवधि पांच, सात और 10 वर्ष हो सकती है और प्रीमियम का दस गुना बीमा मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.