नई दिल्ली: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन की शुरुआत भारत ने चांदी जीतने के साथ की. देश को यह कामयाबी वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) प्रतिस्पर्धा में प्रदीप सिंह ने दिलाई. पुरुषों के 105 किलो वर्ग में कुल 352 किलो वजन उठाकर उन्होंने रजत पदक जीता. स्नैच राउंड में प्रदीप सिंह ने 152 किलो का वजन उठाया. इसके बाद क्लीन ऐंड जर्क राउंड में उन्होंने 200 किलो भार उठाने में कामयाबी पाई. इन खेलों में यह उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन भी बना. इस मुकाबले में समोआ के सलेने माओ ने कुल 360 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. ब्रिटेन के वेटलिफ्टर को इसमें तीसरा स्थान मिला जिसने 351 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.
वेटलिफ्टिंग की तरह शूटिंग (निशानेबाजी) प्रतिस्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को आॅस्ट्रेलिया के बेलमोंट शूटिंग रेंज में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय ने स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया. उन्होंने 235.1 अंक के साथ यह कामयाबी हासिल की. इसी मुकाबले में 214.3 अंकों के साथ भारत के ही ओम मिथरवाल को कांस्य पदक जीतने में कामयाबी मिली. इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या अब 15 हो गई है. आठ स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में वह तीसरे स्थान पर है.