इंडिगो एयरलाइंस के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने दिया इस्तीफ़ा

नई दिल्ली। अचानक सामने आए घटनाक्रम के तहत इंडिगो एयरलाइंस के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. बताया जाता है कि उन्होंने कोई नया काम शुरू करने के लिए यह ज़िम्मेदारी छोड़ी है. ख़बरों के मुताबिक आदित्य घोष देश के सबसे सफल और सर्वाधिक तनख़्वाह वाले एयरलाइंस प्रमुख थे. उनका चयन इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राहुल भाटिया ने किया था. अब भाटिया ही बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) घोष की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. ग़ौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइंस की देश के हवाई यात्रा कारोबार में इस वक़्त सबसे ज़्यादा 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी अब अंतर्राष्ट्रीय उड्‌डयन क्षेत्र में कारोबार विस्तार की योजना बना रही है.
बताया जाता है कि घोष के इस्तीफ़े के बाबत इंडिगो एयरलाइंस ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी सूचना दे दी है. इसमें बताया गया है कि घोष का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है. बतौर कंपनी प्रेसिडेंट उनका इस्तीफ़ा 31 जुलाई 2018 से प्रभावी होगा जबकि निदेशक की हैसियत से यह 26 अप्रैल से ही प्रभावी हो गया है. ख़बरों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की स्थापना घोष और भाटिया ने मिलकर की थी. दोनों 10 साल से साथ काम कर रहे थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.