दो दिवसीय फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. समिट कल से

इंदौर।इंदौर में दो दिनी फ्रेण्ड्स ऑफ एमपी समिट 3 जनवरी से शुरू हो रही है। इस समिट के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समिट के अंतर्गत दो दिन तक इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। समिट में दोनों दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। दो दिवसीय समिट के पहले दिन 3 जनवरी,2018 को अतिथियों के स्वागत का कार्यक्रम तथा स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गये हैं। पहले दिन 3 जनवरी को शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिथियों की बैठक रखी गई है। शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें मुख्य रूप से म्यूजिकल बैंण्ड की प्रस्तुति होगी। शाम 7.30 बजे से अतिथियों के साथ डिनर होगा। रात्रि 9 बजे राजवाड़ा में लाइट एण्ड शो का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद सराफा में चाट-चौपाटी में अतिथिगण इंदौर के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।
समिट के दूसरे दिन 4 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन के कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होंगे। प्रात: 9.45 बजे से 10.15 बजे तक मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह द्वारा “”ग्रोथ ऑफ एमपी इन पास्ट डेकाड विषय” पर सम्बोधन दिया जायेगा। प्रात: 10.15 बजे से 10.45 बजे तक चयनित अतिथियों का अभिनन्दन का कार्यक्रम रखा गया है। प्रात: 10.45 से 11.25 बजे तक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन होगा।
इसके बाद प्रथम सत्र दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। यह सत्र “”एमपी मीट्स एमपी” विषय पर आधारित होगा, इसमें व्यक्तिगत उपलब्धियों की जानकारी वक्ताओं द्वारा दी जायेगी। द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा, जो कि “”डेव्हलपमेन्ट गोल ऑफ एमपी-2022” विषय पर आधारित रहेगा। इसमें मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री विवेक अग्रवाल प्रजेन्टेशन देंगे। तीसरा सत्र दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा तथा 4.30 बजे तक चलेगा। इसमें मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा रोल ऑफ फ्रेंड्स ऑफ एमपी इन डेव्हलपमेंट ऑफ मध्यप्रदेश विषय पर प्रजेन्टेशन देंगे।
इसके बाद शाम 5 बजे उद्योग एवं वाणिज्य तथा रोजगार मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम आयोजित होगा।
समिट के आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने आज यह आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने समिट में आने वाले अतिथियों के ठहरने हेतु होटलों में कमरों की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिये परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया।
मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित करने वालों का होगा अभिनन्दन
समिट में ऐसे आगन्तुकों का सम्मान भी किया जायेगा, जिन्होंने मध्यप्रदेश का नाम देश व दुनिया में गौरवान्वित किया है । इनमें श्री सतिन्दर सिंह रेखी, श्री जितेन्द्र सिंह मुछाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री जी.एस. सरीन, श्री सी.पी. गुरनानी, श्री अनुराग असाटी, श्री सुनील नायक शामिल हैं। फ्रेण्ड्स ऑफ एमपी समिट के मुख्य कार्यक्रम होटल मेरियट के हॉल में आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.