अशोक वाजपेयी बने इन्द्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक

नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ मेडिकल कोरपोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली के निदेशक मंडल ने 1 जनवरी 2018 से अशोक वाजपेयी को प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है। श्री वाजपेयी के पास विभिन्न क्षेत्रों में 28 सालों का व्यापक अनुभव है, पिछले 12 सालों के दौरान वे भारत और एशिया की अग्रणी बहु राष्ट्रीय कंपनियों के साथ जुड़े रहे हैं। इन्द्रप्रस्थ मेडिकल कोरपोरेशन लिमिटेड से पहले वे जी4एस कोरपोरेट सर्विसेज़ साउथ एशिया के प्रबन्ध निदेशक थे। वे यम में पिज़्ज़ा हट डिलीवरी के कन्ट्री हैड की भूमिका भी निभा चुके हैं और आर्केलोर मित्तल इंडोनेशिया के सीओओ रह चुके हैं। श्री वाजपेयी पूर्व सरकारी कर्मचारी हैं तथा देश विदेश में वरिष्ठ पदों पर अपने सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने जाॅर्ज वाॅशिंगटन युनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स में डिग्री ली है और युनिवर्सिटी आॅफ वर्जिनिया के डार्डन स्कूल आॅफ बिज़नेस से एमबीए किया है। श्री वाजपेयी को पेशेवर विशेषज्ञ के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.