इंदु बाला गोस्वामी ने नए बजट की सराहना

नई दिल्ली। राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने वित्त मंत्री मन्त्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए े गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा की इससे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन, डेरी और मछली पालन उद्योग को बल मिलेगा। उन्होंने बताया की बजट में राज्य सरकारों को प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के ढांचागत विकास और इनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग में केन्द्रीय सरकार की भागीदारी से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, पालमपुर , डलहौज़ी , शिमला , मनाली सहित अनेक पर्यटक स्थलों में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षक करने में मदद मिलेगी जिससे स्थानीय युवकों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तथा पर्यटन उद्योग को पंख लगेंगे जिससे हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के चौतरफा बिकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा हवाई यातायात को सुदृड़ करने के फैसले से राज्य में उच्च वर्ग के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृड़ होगी। साथ ही बताया की पर्यटन क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए राज्य सरकारों को ब्याज मुक्त ऋण सुविधा से शिमला ,मनाली , धर्मशाला , डलहौज़ी आदि अनेक पर्यटक स्थलों के लिए बरसों से लंबित सड़क , पेयजल , बिजली ,पार्किंग आदि योजनाओं को पूरा किया जा सकेगा जिससे स्थानीय लोगों को भी फायदा मिलेगा।  राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने कहा की आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता , हेल्पर्स और आशा वर्कर्स को कवर करने से हिमाचल प्रदेश की हज़ारों महिलाओं को सीधा फायदा होगा और उन्हें अपने इलाज के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया की छत पर सोलर ऊर्जा के दोहन की योजना से राज्य के दुर्गम ,पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष लाभ होगा और इस योजना से हर घर को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी जिससे जहाँ घर की बचत होगी भीं दूसरी और राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा को बड़े उद्योगों को प्रदान किया जा सकेगा जिससे राज्य में औद्योगिकीरण का मार्ग प्रसस्त होगा /उन्हों बताया की इससे औसतन लगभग प्रति परिबार को बार्षिक 18000 रूपये की बचत होगी।

राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने कहा की डेरी सेक्टर में बिस्तृत कार्यक्रम से गद्दी समुदाय को विशेष लाभ होगा तथा पशुओं में दूध उत्पादन क्षमता बढ़ाने से राज्य की दूध के क्षेत्र में पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता कम होगी और ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने कहा की सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न प्रदान किया है जिससे देश में गरीब और भूमिहीन लोगों को खाद्यान्न की मुफ्त उपलब्ध दता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा की सरकार ने 1 . 4 करोड़ युवकों को स्किल इंडिया के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान करके स्वं रोजगार के साधन उपलब्ध करबाए हैं जिससे उनकी सरकारी क्षेत्र में रोजगार की निर्भरता कम हुई है। उन्होंने बताया की युवकों को दक्ष बनाने के अनेक आई आई टी , आई आई एम सहित अनेक तकनीकी और शैक्षणिक संसथान खोले गए हैं। उन्होंने बताया की पी एम आवास योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं और मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण प्रदान किये गए हैं। उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत अगले पांच सालों में ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड़ नए घर बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया की लखपति दीदी योजना के अंतर्गत दो करोड़ से बढ़कर तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का निर्णय लिया गया है जोकि महिला शशक्तिकरण में एक नया मील पत्थर साबित होगा।


राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published.