भारत से टकराव महंगा पड़ा पाकिस्तान को, अब अपने दोस्त भी हुए खिलाफ

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत के खिलाफ सीजफायर उल्लंघन और ड्रोन हमलों की नापाक कोशिशों के चलते पाकिस्तान को हर तरफ से झटका लग रहा है। भारत की सख्त प्रतिक्रिया के बाद अब अमेरिका और चीन जैसे पुराने सहयोगी भी उससे दूरी बना रहे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक व्यापार बंद करने की धमकी दी थी, जिससे पाकिस्तान ने युद्धविराम लागू किया। हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्रंप को धन्यवाद देने पर चीन भड़क गया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नाराज़गी जताते हुए आर्थिक मदद रोकने की चेतावनी दी। इस दोतरफा दबाव—भारत की कार्रवाई और चीन-अमेरिका की नाराज़गी—से पाकिस्तान की हालत डगमगाने लगी है। जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान को अब अपनी विदेश नीति और रणनीति पर गंभीर पुनर्विचार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.