500 करोड़ क्लब की महारानी जैकलीन

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अक्सर अपनी मदहोश अदाओं से प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं और अपनी फिल्मों में अदाकारी का जलवा दिखा कर हर किसी का दिल जीत लेती हैं। अपने इस जलवे से जैकलीन ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी और 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं। ‘किक’, ‘हाउसफुल 3’, ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘जुड़वा 2’ इन सभी फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर अपना कमाल दिखाया और हर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। पांच सुपरहिट फिल्में दे कर जैकलीन 500 करोड़ अपने नाम करने में सफल रही और इसी के साथ जैकलीन बॉलीवुड में भी छा गयी है और ये ही वजह है कि आज वह ब्रांड से ले कर निर्देशक हर किसी की पसंद बनी हुई हैं। जैकलिन ने हाल ही में तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘ड्राइव’ का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है, जिसमे वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आएंगी और इसी के साथ ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ नज़र आएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.