जल-स्वराज मुहिम की पटेल नगर से हुई शुरुआत

नई दिल्ली। दिल्ली में पानी के भीषण संकट को देखते हुए स्वराज इंडिया ने शनिवार से जल-स्वराज मुहिम की शुरूआत कर दी है। मुहिम के तहत आज पटेल नगर विधानसभा के स्थानीय नागरिकों ने पूर्व विधायक वीणा आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जानकारी मिलते ही ‘आप’ विधायक हजारी लाल कार्यालय से नदारद हो गए। काफी निवेदन और गुहार लगाने के बाद भी जब विधायक समस्या सुनने नहीं आये, तो आक्रोशित लोगों ने विधायक कार्यालय पर ही ताला जड़ दिया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि राजधानी दिल्ली के आम लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं। जिनपर समस्या का निदान करने की जिम्मेदारी थी वो सब गायब हैं। मुख्यमंत्री से लेकर विपक्ष के नेता तक, धरना देने के नाम पर एसी कमरों में बैठे हुए हैं, जबकि दिल्ली की जनता इस भीषण गर्मी में मजबूरन सड़क पर है। स्वराज इंडिया ने सरकार की जवाबदेही तय करते हुए हुक्मरानों को सड़क पर लाने के लिए जल-स्वराज मुहिम की शुरूआत की है! यह मुहिम तब तक चलेगी जब तक कि दिल्ली में जलापूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं होता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.