जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने आज दिनांक 20 जुलाई 2018 को नए वर्ष के नए सत्र का शुभारंभ किया। नवागत छात्राओं का स्वागत दीप प्रज्वलित करके कॉलेज की प्रार्थना से किया गया। प्राचार्या डॉ स्वाति पाल ने कॉलेज प्रांगण मे बडी गर्मजोशी से नवागतों का स्वागत करते हुए कॉलेज से परिचित करवाया। ऑफिस स्टाफ टीचिंग स्टाफ और लाइब्रेरी के सभी सदस्यों से परिचित करवाया गया। लगभग 990 छात्राएँ अपने अभिभावको के साथ मौजूद रहीं। कॉलेज की लगभग 30 क्लब सोसायटी की संयोजिकाओं ने विधिवत छात्राओं को परिचित करवाते हुए उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का संकल्प लिया। स्टाफ एडवाइज़र डॉ जयंती और सीपू जैसवाल ने सब विभागीय अध्यक्ष और समितियों के संयोजकों का परिचय दिया और बेहतरीन भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।