जेइई एडवांस्ड- 2018 परीक्षा में 2076 लड़कियों ने मारी बाजी

कानपुर। आइआइटी कानपुर की ओर से ली गयी जेइइ एडवांस्ड- 2018 परीक्षा का परिणाम रविवार को देशभर में एक साथ जारी किया गया. इस परीक्षा में देशभर से 18138 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में पंचकुला के रहने वाले प्रणव गोयल देशभर में टॉप किये हैं. आइआइटी रूड़की जोन से आने वाले प्रणय को 360 में 337 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर आइआइटी दिल्ली जोन की मिनल प्रकाश हैं. इन्होंने 360 अंक में से 318 अंक प्राप्त किये हैं. गौरतलब है कि इस परीक्षा से सफल विद्यार्थी देश की 23 आइआइटी के अलावा छह अन्य तकनीकी संस्थानों में नामांकन लें सकेंगे. सत्र 2018 में देश की 23 आइआइटी में कुल 11279 सीट हैं. बता दें कि जेइइ एडवांस्ड पेपर एक में एक लाख 57 हजार 496 परीक्षार्थी तथा पेपर 2 में एक लाख 55 हजार 91 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पेपर एक और पेपर दो, दोनों पेपर अनिवार्य हैं. परीक्षा 20 मई 2018 को ली गयी थी.जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा में कुल 16062 लड़कों ने सफलता अर्जित की है. वहीं सफल लड़कियों की संख्या 2076 है. 8794 जनरल केटेगरी से विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस परिणाम में ओबीसी केटेगरी से 3140, एससी केटेगरी से 4709 व एसटी केटेगरी से 1495 विद्यार्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं.आइआइटी व एनआइटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए कुल 14 फीसदी सीट का रिजर्वेशन रखा गया. रिजर्वेशन के तहत आइआइटी व एनआइटी की हर ब्रांच में हर केटेगरी की 14 फीसदी सीट्स लड़कियों के लिए होंगी. यानी सीएस, इलेक्ट्रिकल्स सहित अलग-अलग ब्रांचेज में ओबीसी, एसटी और एससी की की अलग-अलग 14 परसेंट रिजर्वेशन दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.