नयी दिल्ली : जेसिका लाल हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने में उनकी बहन सबरीना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस घटना के दो सालों बाद सबरीना ने जलकल्याण अधिकारी को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा है कि इस घटना के लिए उन्होंने आरोपी को दिल से माफ कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि दोषी ने 15 साल जेल के अंदर बिताये हैं. अगर वह अब रिहा भी हो जाता है ,तो मुझे कोई परेशानी नहीं है.
सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा को तिहाड़ के ओपेन जेल में शिफ्ट किया गया है. सबरीना ने कहा है कि इस फैसले से मुझे कोई परेशानी नहीं है. मैंने अपनी बहन की हत्या करने वाले व्यक्ति को दिल से माफ कर दिया है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘मुझे बताया गया है कि जेल के अंदर वह लोगों की मदद कर रहे हैं. काफी चैरिटी भी कर रहा है. मुझे लगता है कि यह सुधरने के संकेत हैं. ‘मैं यह बताना चाहूंगी कि मुझे उनकी रिहाई से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने पत्र लिखने की बात स्वीकार करते हुए वही बातें दोहरायी जो पत्र में है. उन्होंने कहा, वह अपनी सजा काट रहा है. मैं इन सबके साथ आगे नहीं चलता चाहती. मैंने उसे माफ कर दिया है. मैं जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं अब कोई और गुस्सा और नफरत अपने दिल में नहीं रखना चाहती हूं. सबरीना ने जेल कल्याण अधिकारी की तरफ से पीड़ित कल्याण फंड से मिलनेवाली राशि भी लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा यह पैसे किसी जरूरतमंद को दान कर दिये जाएं.