रांची : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय या उइक जांच कराने की मांग की है। अजीत वर्मा ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी द्वारा ना सिर्फ उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है बल्कि उनके द्वारा भारतीय डाक विभाग के मुहर का भी गलत इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा उन पर करोड़ों रुपए के अनियमितता में शामिल होने का भी आरोप है, इन सारे मामलों की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच जरूरी है। Read This – प्रवीर ने 21.1 किमी दौड़ 1:20:42 कर भारत का नाम यूरोप में किया रौशन