जिंदगी का एक ही फलसफा – “बस हंसते रहो”

बॉलीवुड में कॉमेडी के बेताज बादशाह जॉनी लीवर का मानना है कि भीड़ में भी हंसने-हंसाने के लिए बहुत सारा मसाला मिल जाता है। लोगों को तनाव छोड़कर इस मौके पर टूट पड़ना चाहिए। जिंदगी को बेहतर जीने का एक ही फलसफा है। बस हंसते रहो। दिग्गज हास्य अभिनेता जॉनी अब अपने करियर की एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। फिल्मों के बड़े पर्दे पर लोगों को हंसाने वाले जॉनी अब सोनी सब पर शुरू हो रहे कॉमेडी शो पार्टनर्स-ट्रबल हो गई डबल के जरिए छोटे पर्दे पर पदार्पण करने जा रहे हैं। अपने जीवन दर्शन और इस कॉमेडी शो के साथ-साथ मनोरंजन जगत में बढ़ रही। जॉनी ने अपने करियर की शुरूआत एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रुप में की थी। इससे पहले उन्होंने रोजी रोटी के लिए काफी संघर्ष भी किया। उनके संघर्ष की कहानी आज भी लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है। जिंदगी में आने वाले तमाम कठिन दौर के बीच जॉनी की सफलता का पैमाना लगातार बढ़ता ही रहा है। इस पर जॉनी का कहना है कि सकारात्मक्ता ही एक ऐसी चीज है जो उन्हें सतत आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए हौंसला देती है। वे हर एक चुनौती को सकारात्मक तरीके से लेते हैं और इस तरह कठिनाइयां हंसते-हंसते दूर हो जाती हैं। मेरे लिए इंसान के चेहरे की हंसी दुनिया की सबसे अनमोल चीज है। यह कुदरत का तोहफा है जो इंसान को जिंदगी जीने का हौसला देता है। जीवन एक तरह का संघर्ष है और इस संघर्ष को केवल हंसी के साथ ही जीता जा सकता है। उदास रहने वाला इंसान इस संघर्ष में हार जाता है। इसलिए जीवन में कितनी भी कठिनाइयां हो, हंसी और मुस्कान इससे निपटने का सबसे बड़ा हथियार है। इंसान को हंसने के लिए वक्त निकालना चाहिए। अपने परिवार के साथ बैठकर चूटकुले सुनो सुनाओ व भीड़़ में लोगों की गतिविधियां देखकर हंसने का बहाना खोजते रहो। अभिनय की एक लंबी पारी खेल चुके जॉनी का टेलीविजन की दुनिया में पदार्पण करना उनके प्रशंसकों के लिए काफी उत्साहजनक है। जॉनी का मानना है कि आज के दौर में टेलीविजन का दायरा विश्वव्यापी हो गया है। दुनियाभर में लोग भारतीय टीवी शोज को देख और पसंद कर रहे हैं। ऐसे में टीवी की दुनिया में पदार्पण करने का उनका फैसला इस माध्यम की असीमित लोकप्रियता को देखते हुए है। जॉनी ने कहा-टीवी घर-परिवार और समाज में लोगों को आपस में जोड़ रहा है। पूरा परिवार साथ बैठकर शोज के मजे ले रहा है। फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज और अनुभवी कलाकार इस क्षेत्र में काम करने आ रहे हैं। दरअसल भारतीय टेलीविजन अपने सुनहरे पदौर में है और कलाकारों के लिए इसका हिस्सा बनने का यह बहुत अच्छा अवसर हैं। जॉनी का नया टीवी शो पार्टनर्स-ट्रबल हो गई डबल सोनी सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है। इस शो में कीकू शारदा और विपुल रॉय, जॉनी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। जॉनी ने बताया कि इस शो में उनका किरदार एक पुलिस अफसर का है। इसके साथ ही कीकू और विपुल उनके मातहत पुलिस कर्मियों के रुप में नजर आएंगे। जॉनी ने कहा-शो में मैं पुलिस कमिश्नर का किरदार निभा रहा हूं। मैं अपने मातहत कर्मचारियों को मोटिवेट और उन्हें गाइड करता नजर आऊंगा। हर एपिसोड में एक नए केस की कहानी होगी, जिसे हम भरपूर हंसी के मसाले के साथ दर्शकों के सामने परोसेंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.