नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को पूर्वोत्तर को अपार क्षमताओं का क्षेत्र बताया और कहा कि ऐसे कई रास्ते हैं जिनमें हर स्टार्ट-अप के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। सिंह ने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के शेष हिस्से के नजदीक लाने के लिए पिछले पांच वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया गया है ताकि सभी राज्यों को यह पता चले कि क्षेत्र में क्या संभाावनाएं हैं ।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर ऐसा इलाका है जहां अपार क्षमतायें और विभिन्न रास्ते हैं।’’ उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का महत्व यह है कि वहां सभी स्टार्टअप के लिए कुछ न कुछ है । क्षेत्र की कला, संस्कृति, परिधान एवं खान-पान पर आयोजित समारोह के इतर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रया मिली । उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस बात की निगरानी कर रहे थे कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों में से ऐसे कितने हैं जो पूर्वोत्तर के अलावा दिल्ली और देश के शेष हिस्सों से आये हैं ।